Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Delhi

पंधेर आज किसानों से मिलने शम्भू बॉर्डर पर पहुंचे पंधेर ने किसानों को प्रात्साहित करते हुए कहा की हम लक्ष्य की और पूरी लगन के साथ बढ़ेंगे FARMAR,S MARCH

 शंभू बॉर्डर पर तैनात किये गए  हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनें । पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए किसानों को आगे बढ़ने का आदेश |

किसान आन्दोलनकारियों से मिलने आए  पंजाब सरकार के मुख्य अधिकारी पंधेर …..पंधेर आज किसानों से मिलने आज शम्भू बॉर्डर पर पहुंचे पंधेर ने किसानों को प्रात्साहित करते हुए कहा की हम लक्ष्य की और पूरी लगन के साथ बढ़ेंगे और सारी  दुनिया हमे आगे बढ़ता हुआ देखेगी|
पूरी शांति के साथ हम अपना काम करेंगे |हम सरकार से मांग करेंगे की वह दिल्ली से हमारी मांग पर फैसला करे |MSP पर कानून बनाए |

  पंधेर ने कहा की हमारी मांग एक है  बस विरोध का तरीका थोडा अलग है किसानोंकी एकता पर भी सवाल उठाया ,कहा की हमारे किसान मित्र जो की अपनी विचारधारा से हमसे थोड़े भिन्न हैं और टुकड़ों में बटे हुए हैं|भारतीय किसान यूनियन के नेता टिकैत दिल्ली कुछ का समर्थन न करते हुए बुद्धवार  को प्रदेश भर में भाजपा कार्यालय के सामने सरकार के पुतले फूंकने की अपने दाल के अनुयायियों से गुहार की |
इसी बीच हरियाणा सरकार ने माहोल को देखते हुए मोबाइल इन्टरनेट पर २१ फरवरी रात बारह बजे तक रोक लगा दी  है |

आज शंभू बॉर्डर पर आन्दोलन कारी पूरी  तयारी के साथ आए हैं आंसूं गैस के गोलों से बचने के उनके पास मास्क हैं |तैनात की गयी भारी मशीनों{जेसीबी ,पोकलेन } के सहारे सीमेंट से बनाई गयी भारी  बेरिकेडिंग तोड़ने की  व्यवस्था भी साथ में है |किसी भबी हालत में उनकी कूच नहीं रुकेगी |
अभी पंजाब /हरियाणा बॉर्डर पर करीब १४००० की भीड़ का आंकलन किया गया है |सरकार का अनुमान है की दोनों राज्यों की सीमा पर १२०० ट्रेक्टर ,ट्रओलियाँ ३०० कार्स और दस मिनी बस हैं |

अभी की गयी कार्यवाही के दौरान किसानों को रोकते हुए शंभू थाना के एस एच ओ और एक अन्य अधिकारी जख्मी हो गए हैं |जिन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है |शम्बू बॉर्डर पर करीब ५ किलोमीटर तक नाकाबंदी  की हुई है  |हरियाणा सरकार के डीजीपी ने पंजाब सरकार के डीजीपी को लिखे गये पत्र  में शम्भू व खनौरी बॉर्डर पर लगे जेसीबी ,पोकर ,टिपेर,अन्य भरी मिटटी हटाने वाले उपकरणों को हटाने व आवाजाही रोकने के आदेश दिए हैं |