Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

पंचायत कार्यपालक सहायक का वेतन पिछले 8 महीनों से लंबित/ क्या है पूरा मामला जाने |

आरा/भोजपुर|  शाहपुर प्रखंड के पंचायत कार्यपालक सहायक का वेतन पिछले 8 महीनों से लंबित बताया जाता  है  कार्यपालक सहायक कहना है की स्थिति भूखमरी के कगार पर आ गई है| बयाया गया की विभिन्न जिलों में मानदेय भुगतान जनवरी तक किया जा चुका है|

भोजपुर जिला ग्राम पंचायत कार्यपालक सहायक का वेतन व आवंटन अभी तक नहीं आया है इसका मुख्य कारण है जिला पंचायती राज कार्यालय से उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को नहीं भेजा जाना।

बिहार सरकार का प्रत्येक महत्वाकांक्षी योजना जैसे आयुष्मान भारत कार्ड, नल जल योजना,गली गली योजना,वृद्धा पेंशन, बाढ़ आपदा, शिक्षक नियोजन, इत्यादि  सारा काम पंचायत कार्यपालक सहायक के द्वारा ही कराया जाता है जिसमें प्रतिदिन कार्यालय आने पर कम से कम ₹100 खर्च होता है 8 महीने कंप्लीट हो चुके हैं नवा महीना स्टार्ट है|

मानदेय का कोई सूचना नहीं है व सारी गलती भोजपुर जिला पंचायती राज कार्यालय की है क्योंकि इन्होंने समय रहते उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा जिसके कारण स्थिति दयनीय  हो गई है। यही कारण है कि हम सभी लोग 19 कार्यपालक सहायक आज से धरना पर बैठे हैं|