Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
भाकपा माले

पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम स्वः जगजीवन राम के पुण्यतिथि के अवसर पर सर्किट हाउस में हुआ आगमन।

भोजपुर/ बिहार | पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम का आगमन स्व0  जगजीवन राम के पुण्यतिथि के अवसर पर आरा सर्किट हाउस में हुआ।

जिसमें मुखिया हरेन्द्र प्रसाद यादव सनदिया के नेतृत्व में कटेया मुखिया शिवकुमार यादव, भकुरा मुखिया गौतम सागर, दौलतपुर मुखिया छोटू यादव सहित प्रतिनिधि मंडल मिला और मंत्री को शस्त्र लाइसेंस को लेकर लिखित पत्र सौप मांग किया गया | 

प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर अविलम्ब सभी जिलो में लाइसेंस के लिए पहल की जाए।