Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

नेशनल साइंटिफिक रिसर्च ऐंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम व वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

आरा/बिहार। नेशनल साइंटिफिक रिसर्च ऐंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट आरा के निज कार्यालय में धूम धाम के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम और वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
 महिला कलाकारों द्वारा कशीदा कारी युक्त दैनिक आवश्यकता के कई उत्पाद प्रस्तुत किये गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम कुमार ने ट्रस्ट की कलाकार विभुति कुमारी को वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ कशीदा व एप्लिक का हस्तशिल्पी घोषित करते हुए कहा कि इनके उत्पाद महिला उद्यमियों के लिए मिसाल हैं  हर एक महिलाओं को जीवन पथ पर आगे बढ़कर देश की मुख्य धारा से जुड़कर देस का नाम रौसं करने का संदेश देती है, हम और हमारे ट्रस्ट के लिये इनकी उपस्थिति गौरव की बात है। आज अवसर है कि हम इनके कार्यों से प्रेरणा ग्रहण करें । 
आज आवश्यकता है महिलाओं की कदम से कदम मिलाकर देस की मुख्यधारा से जुड़कर अपने साथ साथ देश को आगे प्रगति के पथ पर ले जाने में मदद करें ।
कार्यक्रम का उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर सुश्री विभुति ने प्रारंभ किया व वहीं कलाकार संजय नाथ पाल ने सबको महिला दिवस की शुभकामनाएं  दी।