नेत्र जांच एवं मुफ्त लेंस शिविर 8 जनवरी को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक हरेंद्र प्रसाद यादव मुखिया सनदिया के आवास पर निर्धारित किया गया है। जहां श्री साईं लायंस नेत्रालय के बैनर तले बिल्कुल निशुल्क जांच व जरूरतमंदों के लिए मुफ्त में लेंस दिया जाएगा।
नेत्र की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए जांच व लेंस निःशुल्क /8 जनवरी
भोजपुर/आरा। आज सनदिया पंचायत मुखिया हरेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा 2020 की शरुवात निशुल्क नेत्र जांच व मुफ्त लेन्स शिविर का आह्वान से किया गया।