DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Rashtriya Janata Dal state spokesperson Arun Kumar Yadav

नीतीश सरकार ने परीक्षा व शिक्षा व्यवस्था को हँसी का पात्र बना|अरुण यादव

पेपर लीक करने वाले गिरोह के मन में पेपर लीक कानून का खौफ नहीं है|

पटना/बिहार| राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा से पेपर लीक कानून पास हुए पांच दिन भी नहीं हुए हैं। जल संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित पटना सिटी के एक एग्जाम सेंटर पर ऑन लाइन परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट उपरांत ही पेपर लीक होने की सूचना पर परीक्षा कैंसिल करना पड़ा। पेपर लीक कानून पास होने के बाद भी पेपर लीक करने वाले गिरोह के मन में कानून का खौफ़ नहीं है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार ने परीक्षा और शिक्षा व्यवस्था को हंसी का पात्र बना दिया है। बिहार में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है। ऐसी कोई भी भर्ती और बहाली नहीं जिस में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं होती है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जेपी विश्वविद्यालय के प्रभुनाथ कॉलेज,परसा में स्नातक की प्रथम खंड की परीक्षा टेंट-पंडाल के नीचे राउंड टेलब पर छात्र-छात्राओं को बैठाकर परीक्षा लिए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीर ने नीतीश सरकार की चौपट शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। नीतीश सरकार हर मोर्चें पर विफल साबित हो रही है। बिहार अब नीतीश कुमार जी से संभलने वाला नहीं है।