Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

नीतीश-मोदी राज में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर-दिलराज प्रीतम!


आरा/भोजपुर।  नरायणपुर(अगियाँव) 85 वर्षीय व्योवृद्ध सुदेश्वर रवानी को सुबह लगभग 3 बजे अपराधियों ने दालान में सोये हुए अवस्था में गोली मार दी गई।

 दो गोली बाँया हाथ में लगी है अभी उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनसे मिलने जिला स्थायी समिति सदस्य व नगर सचिव दिलराज प्रीतम, इंनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन, जिला कमेटी सदस्य बिष्णू ठाकुर, अगियाँव प्रखंड कमेटी सदस्य सुशील पाल पहुँचे है।

 भाकपा माले  जिला स्थाई समिति सदस्य आरा नगर सचिव  दिलराज प्रीतम ने कहा कि  नीतीश मोदी के राज में  अपराधियों का मनोबल  सातवें आसमान पर है जिले में अपराध की घटनाएं लगातार घट रही है अभी हाल के दिनों में आरा में अपराधी सरेआम कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है लेकिन सरकार अपराधियों को लगाम लगाने में विफल रहीं है वहीं भाकपा-माले ने जिला प्रशासन से सुदेश्वर रवानी का बेहतर इलाज व अपराधियों का शिनाख्त कर अविलंब गिरफ्तार करने की माँग की है!