DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

नागरिकता बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, नागरिक सम्मेलन की तारीख तै|

आरा/भोजपुर| आज जवाहर टोला सामुदायिक भवन मे  CAA,NPR, NRC के खिलाफ इंसाफ मंच की बैठक आयोजित किया गया|
जहा इंसाफ मंच की जिला कमिटी मे नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग पर अभियान
चलाने पर विचार किया गया| जो 18 जनवरी 2020 को 12 बजे से
CAA, NPR ,NRC हटाओ, नागरिकता बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ नागरिक
सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन मिल्की मुहल्ला स्थित उम्र खिताब मदरसा
नाला मस्जिद के बगल मे होगा।
 जिसमे शहर के  प्रबुद्ध नागरिक, बुद्धिजीवी , व अधिवक्ता भी सामिल होंगे|

बैठक में राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी द्वारा कहा गया कि
नागरिकता संशोधन कानून भारतीय संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है व यह विभाजनकारी
भी है। यही कारण है कि आज देश के नागरिक सडको पर उतर कर इसका विरोध कर रहे है। वही
लोगो ने कहा कि आज देश मे अघोषित आपातकाल चल रहा है। मोदीजी आर एस एस के ऐजेन्डा
को देश पर थोपने की कोशिश कर रहे है।
वही संचालित करते अजय गांधी ने कहा कि CAA,NPR, NRC गरीब विरोधी व मुस्लिम
विरोधी है इसे देश की जनता स्वीकार नही करेगी
, हम इस कानून की वापसी तक लड़ेंगे, हम इंसाफ की जंग जारी
रखेंगे|
                   

 बैठक मे भाकपा माले आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम, इंसाफ मंच के आरा
नगर संयोजक सत्यदेव कुमार
,
शहाबुद्दीन
कुरैशी
, सैयद शमीर, कैमुद्दीन अंसारी, मुन्ना कुमार, शिव प्रकाश, पवन कुमार पासवान
, प्रमुख थे ।