नवादा थाना आरा में चिह्लूम व कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक।

आरा/भोजपुर। नवादा थाना पर चिह्लूम और कृष्ण जन्माष्टमी वर्ष को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष कमलजीत द्वारा किया गया ।

बैठक में पहुचे गण्यमान्य लोगो द्वारा अपनी अपनी सुझाव को रखा उसी कड़ी में दैनिक भास्कर के बिजनेस पार्टनर सह बार एशोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र चौबे ने चहलुम एवं जन्मास्टमी पर्व को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में प्रतिपक्षता जाहिर किये ।

थानाध्यक्ष कमलजीत द्वारा पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बंध के लिये जनता के सहयोग करने की अपील की । बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक खुसबू कुमारी सहित डॉ जितेन्द्र शुक्ला अब्दुल खलिम शमशाद खान मुना अंसारी डी राजन भानु प्रकाश दुबे मंटू सिंह हरेन्द्र सिंह उमाशंकर ओझा उपस्थित थे ।

Share
Published by
Gautam Anubhavi

Recent Posts