भाकपा माले

दौड़ की समय सीमा 3:30 मिनट बढ़ायी जाए | सांसद सुदामा प्रसाद

आरा/भोजपुर| सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी अभ्यर्थी सुबह से हजारों लोग न्यू पुलिस में जमा होकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों से बिच पहुचें सांसद सुदामा प्रसाद उनकी बात सुनकर अभ्यर्थियों की जायज मांगों को पूरा करने का सरकार से मांग की है|
सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आज जो बहाली हो रही है, बहाली वर्ष 06 की है, अब 18 वर्ष बाद हो रही है अपने आप सरासर ग़लत| सरकार भोजपुर के युवाओं को 18 वर्ष तक बेरोजगार बनाये रखा| अब यह बहाली इतने दिनों बाद हो रही है तब अपने पुराने मापदंड के अनुसार बहाली हो रही है! सरासर ग़लत! यह सरकार अपने पिछले मापदंड जिसमें 1800 मीटर मात्र 2:30 में दौड़ कर पूरा करना और 4 फीट ऊंचाई फांदना है!

18 वर्ष बाद क्या ये दौड़ पायेंगे?
आगे सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर यही पैमाना है तो सबसे पहले बिहार के सभी पुराने एसपी दौड़कर इतने कम समय में मापदंड को पूरा कर सकते हैं? अभ्यर्थियों ने बताया कि पटना हाईकोर्ट ने भी पुराने मापदंड पर बहाली नहीं करने का आदेश दिया था| CWJC केश संख्या-8726\2024 है बावजूद इस बहाली हो रही है| सरकार से बिहार गृह रक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों को 1800 मीटर दौड़ के लिए 3:30 मिनट, उंचाई फांदने के लिए 3 फीट तक करने की मांग की ताकि इन युवाओं का बहाली हो सके! सांसद सुदामा प्रसाद के साथ मिलने वालों में भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,कृष्ण रंजन गुप्ता शामिल रहे|