Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
सड़क दुर्घटना

दोहरी त्रासदी, 10 अप्रैल की हादसा का शिकार हुए इस्पेक्टर अश्विनी कुमार की मां उर्मिला देवी ने बेटे के गम में दम तोड़ा। ग्रामीणों ने कहा हो सीबीआई जांच, नही करेंगे अंतिम संस्कार।

 किशनगंज- एसपी किशनगंज कुमार आशीष की अनुसंशा पर IG पूर्णिया द्वारा मौका ए वारदात से भागकर अपनी जान बचाने वाले सर्किल इंस्पेक्टर समेत पूरे पुलिस दल को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। संबंधितों पर विभागीय कार्रवाई चलाकर कठोरतम सज़ा दी जाएगी।
 किशनगंज _शबनम खान ।
             
पूर्णिया -प्रारब्ध की क्रूर मर्जी कहें या नियति का खेल , 10 अप्रैल की अहले सुबह प बंगाल के पांजी पाड़ा थाना  क्षेत्र के पनता पाड़ा में अपराधियों के हाथों शहीद हुए किशनगंज टाउन थाना के थानेदार अश्विनी कुमार की मां ने पुत्र वियोग में दम तोड़ दिया है।
शहीद इंस्पेक्टर की 75 वर्षीया मां उर्मिला देवी ने रविवार 11 अप्रैल को सुबह 06 बजे अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि पुत्र की हत्या के बाद से ही वृद्ध माँ की तबियत बिगड़ने लगी थी और परिजन दूसरी अनहोनी की आशंका से चिंतित थे जो सच साबित हुआ।
वहीं , ग्रामीणों ने हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग करते हुए माँ -बेटे के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।मौके पर मौजूद बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।