DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

दुबई की धरती पर अवॉर्ड लेने पहुची प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेल्फेर एसोसिएशन की भोजपुर अध्यक्ष स्मिता सिंह|

प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेल्फेर एसोसिएशन का प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 12 सितम्बर से 16 सितम्बर कार्यकर्म के उद्घाटन दुबई और उत्तरी अमीरात मे भारत के महा वाणिज्यदूत सतीश कुमार सीवन ने किया |

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शमायल अहमद ने किया|

राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शमायल अहमद ने बताया की 11 सितंबर को 28 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि जिसमे अलग अलग विद्यालयों के निर्देशक और प्राचार्य दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए | राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भोजपुर की प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेल्फेर एसोसिएशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह जो एस एन मेमोरियल स्कूल, गाउसगंज की प्रबंधिका भी है व पूरी तरह से भारतीय परंपरागत पोशाक यानि की साड़ी मे नजर आई |

दुबई की धरती पहली बार वहा मौजूद अतिथि और राष्ट्रीय अध्यक्ष से स्मिता सिंह ने सम्मान प्राप्त किया |

प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेल्फेर एसोसिएशन का विस्तार अब राष्ट्रीय स्तर पर नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का कार्य हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शमायल अहमद जी बखूबी कर रहे है | इस सम्मेलन में विद्यार्थियों की गुणवतापूर्ण शिक्षा व्यवस्था प्रणाली व न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई | इस कार्यक्रम मे हिमांशु सिंह, फ़ौजिया खान, संजय कुमार सिंह, शाहबाज अहमद, अमर कुमार इत्यादि सभी शामिल हुए |