आरा/भोजपुर। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीएम रश्मी सिन्हा की अध्यक्षता में दीपावली व छठ पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक किया गया।
बैठक में एसडीपीओ परिचय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, डॉ के एन सिन्हा सीटी मैनजर, अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित शांती समिति के सदस्य सह बार एशोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र चौबे व अन्य लोग उपस्थित रहे।
दीपावली और छठ कोले विधि व्यवस्था संधारण के साथ साफ सफाई, छठ घाट का निर्माण, घाट पर रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। पूजा के मद्देनजर सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कहा गया सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाये रखा जाएगा ।
एसडीपीओ परिचय कुमार के द्वारा कहा गया कि शांति समिति के सदस्यों का हमेशा से सहयोग मिलते रहा है , भोजपुर वासियों से हमारा अपील है कि आने वाले दीपावली एवं छठ पर्व को मिलजुल कर शांतिपूर्वक भाईचारा के साथ मनाएंगे ।
ट्रैफिक इंचार्ज सुधांशु कुमार के द्वारा कहा गया कि दीपावली एवं छठ पर्व में काफी भीड़ को देखते हुए मेरा अपील होगा कि बाजार में खरीदारी करने के लिए भारी वाहन के बजाए पैदल हो तो अच्छा होगा ।
शांति समिति के सदस्य सह आरा बार के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र चौबे द्वारा कहा गया कि दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ पर आरा में अवस्थित 26 घाटों की सफाई नगर निगम को पूरी कर लेनी चाहिय इसके साथ ही आरा के गालियों में जल जमाव हैं जिससे आम लोग त्रस्त हैं दीपावली एवं छठ पर्व से पहले उन गलियों के जल जमाव से निजात देना अति आवश्यक है इसके साथ ही धोबी घटवा स्थित छठ घाट पावर गंज मंदिर स्थित छठ घाट मुख्य पथ सटे हुए अवस्थित है जिसको लेकर हर साल दोपहर 12:00 के बाद नो एंट्री हो जाता है ताकि किसी भी तरह का घटना दुर्घटना न हो सके जिला पुलिस प्रशासन से मेरा मांग है कि इस बार भी छठ के दिन नो एंट्री लागू रहे ।
बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ डॉ जितेंद्र शुक्ला , अब्दुल्ल वहाद मुना अंसारी, ओम प्रकाश मुना , नवीन कुमार, शभु चौरसिया, उमाकांत ओझा, वीर कुशवाहा, पिंटू चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।