दान कब पाप है ॽ

महाराज युधिष्ठिर का संकल्प था कि वे अपनी प्रजा को सदा दान देते रहेंगे। उनके पास अक्षय पात्र था जिस की विशेषता थी कि उससे जो भी मांगा जाए तुरंत प्रस्तुत कर देता था। युधिष्ठिर‌ ने अपने दान के बल पर शिवि, दधिचि और हरिश्चंद्र को भी पीछे छोड़ने का अभिमान पाल रखा था।
उनके राजमहल में सोलहजार आठ ब्राह्मण नित्य उपस्थित
होते हैं। उन्हें भरपेट भोजन के साथ दान दिया जाता था।
भगवान कृष्ण ने महाराज युधिष्ठिर के दंभ को पकड़ लिया और उन्हें घूमाने के बहाने पाताल लोक के स्वामी बलि के पास ले गए। बली ने बड़े आदर से भगवान कृष्ण तथा युधिष्ठिर की अभ्यर्थना की ।
भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को संकेत करते हुए पूछा की असुर राज बली क्या आप इन्हें जानते हैं ॽ
बलि ने बताया कि मैं इनसे पहले से परिचित नहीं हूं।
भगवान कृष्ण ने कहा कि ये पांडवों के ज्येष्ठ महादानी युधिष्ठिर है
इनके दान से पृथ्वी का कोई व्यक्ति वंचित नहीं है और आज पृथ्वी वासी तुम्हें याद नहीं करते ।
बलि ने विनित हो भगवान को प्रणाम किया और मुस्कुरा कर बोले कि महाराज मैंने तो कोई दान नहीं किया। मैंने तो वामन देव को मात्र तीन पग भूमि दी थी ।
भगवान कृष्ण ने कहा कि किंतु बलि भारत खंड में प्रजा युधिष्ठिर के सिवा सभी दानवीरों को भूल गई है ।
बलि के चेहरे पर तनिक भी ईर्ष्या नहीं दिख पड़ी।
उन्होंने कहा कि भगवान यह तो कालचक्र है। वर्तमान के सामने अतीत धुंधला पड़ जाता है। वर्तमान सदैव वैभवशाली होता है। मुझे प्रसन्नता है कि महाराज युधिष्ठिर ने अपने दान बल से मेरी कथाएं बंद कर दी हैं। मैं धर्मराज का दर्शन कर कृतार्थ हुआ ।
भगवान कृष्ण ने मुस्कुराते हुए कहा कि इनके पास एक अक्षय पात्र है इस पात्र से यह प्रतिदिन 16008 ब्राह्मणों को अपनी इच्छा से भोजन कराते हैं तथा मुंह मांगा दान देते हैं। जिससे इनकी जय जयकार हुआ करती है।
बलि ने चौंकते हुए कहा कि भगवान आप इसे दान कहते हैंॽ यदि यह दान है तो पाप क्या है ॽ
बलि ने कहा कि पांडव श्रेष्ठ आप ब्राह्मणों को भोजन देकर अकर्मण्य बना रहे हैं तब तो आपकी प्रजा को अध्ययन ,अध्यापन, यज्ञ , अग्नि होत्र आदि कार्य करने की आवश्यकता ही नहीं होगी। केवल अपने दान के दंभ को बल देने के लिए कर्मनिष्ठ ब्राह्मणों को आलसी बनाना पाप है।
मैं इसकी अपेक्षा मर जाना उचित मानता हूं ।
भगवान कृष्ण ने प्रश्न किया असुर राज क्या आपके राज्य में दान नहीं दिया जाता या प्रजा आपसे दान मांगने नहीं आतीॽ
बलि ने कहा कि यदि मैं अपने राज्य के किसी याचक को तीनों लोगों का स्वामी बना दूं तो भी वह प्रतिदिन अकर्मण्य होकर मेरा भोजन स्वीकार करने नहीं आएगा ।
मेरी राज्य में ब्राह्मण कर्म योग के उपासक हैं ।
प्रजा कल्याण साधन किए बिना कोई दान स्वीकार नहीं करती।
आपके प्रिय धर्मराज जी जो दान कर रहे हैं उससे कर्म और पुरुषार्थ की हानि हो रही है ।
भगवान कृष्ण ने मुस्कुराते हुए युधिष्ठिर की ओर देखा युधिष्ठिर को अपनी भूल का ज्ञान हो चुका था, उन्होंने अपना सर झुका लिया।
परंतु आज के राजनीतिज्ञ अपने वोट बैंक के लिए कर्ज माफी तथा बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर वर्तमान तथा भावी पीढ़ी को अकर्मण्य एवम् आलसी बनाने के लिए उतारू हैं । उन्हें समझाने के लिए भगवान कृष्ण जैसे अवतार की पुनःआवश्यकता है।
●▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬●
꧁जय श्री राधे꧂

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

11 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

12 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

12 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago