DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने जारी की अपने पाँच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड / महागठबंधन की लहर, धनबल – बाहुबल को जनबल से देगी जनता जवाब- कुनाल

 आरा/भोजपुर। आज तरारी विधानसभा विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने 5 सालों के कामकाज की रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस मौके पर भाकपा – माले पॉलिट ब्यूरो सदस्य व बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, माले जिला कमिटी सदस्य राज नाथ राम, वार्ड पार्षद व माले नेता अमित कुमार बंटी मौजूद थे।
राज्य सचिव कॉमरेड कुनाल ने कहा कि अभी मैंने भोजपुर के सभी विधानसभा का दौरा किया हर जगह जनता में उत्साह है और महागठबंधन की लहर है। इस बार चुनाव में जनता भाजपा-जदयू को धनबल का जवाब जनबल से देगी। 
मोदी सरकार के कारपोरेटपरस्त  व जनविरोधी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था -24% तक नीचे गिरा। निजीकरन के नीतियों के कारण रेलवे व सरकारी कंपनियों को बेच दिया जिससे नौजवाओन के रोजगार व समाप्त हो गया। 15 वर्षों के भाजपा – जदयू के शासन मे विकास के झूठे दावों के सिवा कुछ भी पेश करने लायक नही है । बिहार मे मौजूद डबल इंजन की सरकार लोगों पर दमन की डबल बुलडोजर की सरकार साबित हुई ।
तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मैंने अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल मे विधानसभा के भीतर अपने क्षेत्र के विकास के लिए व जनता कि हर मुद्दों का आवाज बन्ने  का कोशिश किया । सरकार के हर जनविरोधी  नीतियों व कदमों का विरोध किया । सदन से सड़क पर भी जन आंदोलन के पक्ष मे खड़ा रहा । अपने फंड का जन नियंत्रण के मध्यम से क्षेत्र मे उपयोग किया। जन प्रतिनिधियों को जनता के प्रति ज़िम्मेवार होना चाहिए के उसूलों के साथ अपना कामकाज का रिपोर्ट रखा।