Categories: भाजपा (BJP)

तरारी की जनता से विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया अपील।


तरारी के विकास के लिए एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट दे कर जिताए…राघवेन्द्र प्रताप सिंह
बड़हरा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में सहार और तरारी के विभिन्न गाँवो में जनसम्पर्क किया।

आरा/भोजपुर। पीरो, सहार और तरारी विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील प़ाडेय के समर्थन में एनडीए घटक दलो के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव जा कर घर-घर लोगो से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोट मांग रहे है।

सोमवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सहार प्रखंड के बजरेया, वंशीडिहरी, धवरी, बड़की खराँव, जनकपुरिया और तरारी प्रखंड के मोआपकला, बड़कागांव, सारा सहित कई गाँवों मे जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान विधायक सह पूर्व मंत्री का ग्रामीण जनता और एनडीए कार्यकताओ ने भव्य स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जन संबोधन करते हुए कहा कि भोजपुर जिला का दक्षिणी भाग आतंक, भय और सामाजिक विघटन शक्तियो से त्रस्त था। बिहार मे नीतीश कुमार की सरकार और तरारी से सुनील पांडेय के विधायक बनने के बाद क्षेत्र मे शांति, अमन और विकास की धारा बहने लगी थी। लेकिन नौ वर्षों से तरारी में विकास दूर -दूर तक नही दिख रहा है। तरारी मे विकास तभी होगा जब यहाँ से एनडीए का विधायक होगा।केन्द्र और राज्य मे एनडीए का सरकार होने के कारण तरारी मे अनवरत विकास होगा। अभी समय है तरारी को आगे ले जाने का। तरारी का विकास सुनील पांडेय और विशाल प्रशांत ही कर सकते है। विशाल प्रशांत युवा है और उसमे विकास की भुख है, इसलिए विकास के नाम पर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट दे।

कार्यक्रम मे लोजपा नेता विजय सिंह मुखिया, भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह, विधी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक उदय सिंह,रामलायक सिंह, उज्वल स़िह, पप्पु सिंह, मुखिया समरेश सिंह, सुनील सिंह, रौशन सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Share
Published by
Gautam Anubhavi

Recent Posts