डोर-टू-डोर एवं कैंप लगाकर बनवाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड |

पटना/बिहार| शहरवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में एक साथ कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि सभी नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, सफाई इंस्पेक्टर और नोडल अधिकारी घर-घर जाकर आमजन को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की पहचान कर उनका भी आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनवाया जाएगा।

वार्ड एवं अंचल कार्यालयों के पास लगेंगे कैंप

पटना नगर निगम द्वारा वार्ड कार्यालयों और अंचल कार्यालयों के पास कैंप लगाए जाएंगे, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। यह कैंप 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले, कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। सोमवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों ने इन कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

नगर निगम के लिए 75 लॉगिन आईडी तैयार की गई हैं, ताकि सफाई इंस्पेक्टर आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर सकें। साथ ही, कर्मियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया, इसके लाभ, और इसे आमजन तक पहुंचाने के तरीके के बारे में जागरूक किया गया। गौरतलब है कि आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि के आधार पर 70 वर्ष की उम्र की गणना की जाएगी।

कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए

नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिया है कि कोई भी पात्र व्यक्ति, विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग, इस सुविधा से वंचित न रहें। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस प्रक्रिया को पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts