DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

डाँ अम्बेडकर की 130 जयंती को भाकपा-माले ने संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस के रुप में मनाया गया / बाबा साहेब की संविधान व लोकतंत्र को मोदी सरकार बदलना चाहती है| माले

आरा / भोजपुर | बीते दिन14 अप्रैल 021 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ० भीम राव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर भाकपा-माले द्वारा आज संविधान बचाओ-लोकतंत्र दिवस के रुप में मनाते हुए जवाहर टोला रामनरेश राम सामुदायिक भवन आरा स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गयी|

व संकल्प सभा का आयोजन हुआ! उसके पहले इंनौस द्वारा बस स्टैंड से युवा स्वाभिमान मार्च निकालते हुए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थल जवाहर टोला पहुंचा!पहुंचने के सभा आयोजित की गयी!

सभा को सम्बोधित करते भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य व जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने कहा कि आज देश में एक ऐसी फासीवाद सरकार आयी जो हमारे बाबा साहेब डाँ भीमराव अम्बेडकर का बनाया हुआ संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने रोज ब रोज नये-नये कानून ला रही है,हमारे संविधान में जो भी लोकतंत्रिक अधिकार मिले है उन अधिकारों को खत्म किया जा रहा है,देश तमाम खनिज सम्पदा,खेत-खेती किसान, सभी सरकारी सम्पत्ति को अडानी-अम्बानी ऐसे काँरपोरेट घरानों के हाथों बेचकर फिर देश में कम्पनी राज को लाना चाहती है और इसके खिलाफ देश में जो आन्दोलन खड़ा हो रहा तो यह सरकार आंदोलन को कूचलने  के लिए रोलेट ऐक्ट जैसे काला कानून ला रही है!आज देश करोना महामारी का दंश झेल रहा  है रोजगार के सारे अवसर बंद हो रहे है महंगाई आसमान छू रही है सरकारी नौकरियों में लाखों की संख्या में छटनी हो रही है और यह फासीवादी मोदी सरकार अच्छे दिन का लाँलीपाँप दिखाकर देश में साम्प्रदायिकता आग में झोंक देना चाहती है ताकि देश के इन असली सवालों से ध्यान हट सके!लेकिन आज देश की जनता इनके मनसूबे को चकनाचूर कर बाबा साहेब डाँ भीमराव अम्बेडकर के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए उठ खड़ी हो रही है!कार्यक्रम की अध्यक्षता आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!

कार्यक्रम में भाकपा-माले केन्द्रीय सदस्य व जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,केन्द्रीय कमेटी सदस्य व अगियांव विधायक मनोज मंजिल,केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,प्रो० दुधनाथ चौधरी,इंनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,आइसा जिलाअध्यक्ष पप्पू कुमार राम,निरंजन केशरी,ऐपवा नगर सचिव शोभा मंड़ल,वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार,इंजीनियरिंग मिथलेश कुमार,संतविलास राम,रमीता देवी,ब्रांच सचिव शिवराज कुमार,बिष्णु कुमार,कृष्णरंजन गुप्ता,प्रमोद रजक,संतोष यादव,रौशन कुशवाहा,पंकज कुशवाहा,सुमित कुशवाहा,सागर पासवान,गोवर्धन यादव,जेपी कुमार,सनोज चौधरी,रमेश चौधरी,हरिनारायण कुमार देवानंद पासवान,किरण कुमार राम,उमेश राम,आदि कई लोग शामिल थे|