पटना/बिहार | ठंड की शुरुआत के साथ ही पटना नगर निगम द्वारा शहर में 17 जगह पर अस्थाई रैन बसेरा की सुविधा दी जा रही है। अब तक कुल 23294 लोगों को ठंड से राहत देते हुए सुविधा दी गई है।
बता दें की रैन बसेरा में 3 शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती के साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी व विभागों का हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है। नगर निगम द्वारा चार विशेष रैन बसेरे में महिलाओं के लिए भी विशेष बेड की व्यवस्था की गई है, साथ ही केयरटेकर के रूप में महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
रैन बसेरा का नाम एवं बेड की संख्या
हड़ताली मोड़ 30
सचिवालय गेट न0- 3 30
आर ब्लाॅक 30
महिला 15
जीपीओ 30
महिला 15
बुद्धा स्मृति पार्क 30 महिला 15
गांधी मैदान होटल मौर्या 30 महिला 15
गांधी मैदान गेट न. 04 30
वैशाली गोलम्बर 30
छजजु मोड़ 30
मलाही पकड़ी मंदीर 30
बहादुरपुर पुल के नीचे 30
चैक शिकारपुर पुल के नीचे 30
हाडिंग रोड हज भवन 30
इन सभी चीजों की है निःशुल्क सुविधा
रैन बसेरा में आमजनों के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था सहित सभी रैन बसेरों में कार्पेट, चौंकी, गद्दा, चादर तकिया, तकिया कवर कम्बल कम्बल कवर, अग्निशामक यंत्र ट्रंक, पीने का पानी, CCTV Camera , रजिस्टर ,टेबल, कुर्सी व एनक की सुविधा उपलब्ध है।