कानपुर/उत्तर प्रदेश। काकादेव थाना अंतर्गत कोचिंग मंडी काकादेव में कोचिंग संचालक दिलीप गंगवार DG क्लासेस कोचिंग सेंटर में आज फीस को लेकर अपने कोचिंग कार्यालय में ओमेगा कोचिंग क्लासेस के संचालक केके गुप्ता के साथ फीस को लेकर मीटिंग किया गया। मीटिंग के दौरान केके गुप्ता द्वारा कम फीस लेने के बाजए फीस बृद्धि करने कोले दबाव बनाया जाने गला। फीस बृद्धि से इनकार करने पर कोचिंग कार्यालय में मौजूद रोहित अवस्थी व अभिषेक दुबौलिया ने केके गुप्ता को गालियां देते हुए हाथापाई शुरू कर दी। केके गुप्ता कुछ कह पाते तब तक अभिषेक दबोलिया ने अपनी सुरक्षा में तैनात गार्डों को कार्यालय के अंदर बुला कर ओमेगा कोचिंग क्लासेज के संचालक केके गुप्ता पर दिलीप गंगवार व रोहित अवस्थी के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया गया।
|
सीसीटीवी फुटेज वहीं गार्डों ने दुनाली बंदूक के कुंदे से केके गुप्ता को मारना चालू कर दिया यह सारी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगई। जब मौका पाकर जान बचाकर भागे केके गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तत्काल उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल हैलट भेजा जहां एक ओर चुनाव के चलते धारा 144 के मद्देनजर लाइसेंसी असलाहो को जमा करने के आदेश पारित हैं वहीं दबंग कोचिंग संचालकों के गार्डों ने असलम का प्रदर्शन करते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया गया। मामला पहुंचा पुलिस पास। एफआईआर दर्ज। |