Uncategorized

ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में मदर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम|

आरा/भोजपुर | ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में चारो हाउस के नवनिर्वाचित कैप्टन एवं वाइस कैप्टन ने अपने पद की जिम्मेदारी लेते हुए सर्वदा विद्यालय और छात्र हित में कुशलता के साथ कार्य करने का शपथ ग्रहण किया। वात्सल्य हाउस के लिए कैप्टन राहुल यादव एवं वाईस कैप्टन रागिनी पाण्डेय, निश्चल हाउस के लिए कैप्टन रौशन एवं वाईस कैप्टन पियुष, कुषाग्र हाउस के लिए कैप्टन रौशनी पाण्डेय एवं वाईस कैप्टन आरण्य शिवाली, उत्कृष्ट हाउस के लिए कैप्टन मयंक कुमार और वाईस कैप्टन के रूप में दिव्या राज ने जीत हासिल करते हुए अपने पद की जिम्मेदारी संभाली।

प्राचार्या डॉ. सीपी जैन ने सभी विजेताओं को विद्यालय हित एवं छात्रहित में सदैव कार्य करते हुए अच्छा नागरिक बनने की शपथ दिलाई। मदर्स-डे के पूर्व दिवस पर आयोजित मदर्स-डे विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत् माँ की विशेष महत्ता बताते हुए जीते हुए सभी प्रतिभागियों को उनकी माँ के हातों ही बैज, झण्डा आदि प्रदान करवाया गया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. आदित्य बिजय जैन ने बताया कि विद्यालय के चारो हाउस के लिए कैप्टन एवं वाईस कैप्टन के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया विगत् 4 मई को सोल्लास सम्पन्न हुई थी। जैसा कि ज्ञात है कि वर्तमान समय में विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र राष्ट्र ‘भारत’ में लोक सभा आम चुनाव चल रहा है। लोक सभा चुनाव में होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं, जटिलताओं को व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित करने के उद्देश्य और देश के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तर्ज पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच इस चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। चुनावी प्रक्रिया और मतदान की गम्भीरता और मताधिकार की शक्ति से छात्र-छात्रा व्यवहारिक रूप से प्रभावित हुए और उन्होंने संकल्प लिया कि वे भी अपने जीवन में सर्वदा उचित मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के व्यस्क सदस्यों एवं अन्य को भी मतदान अवश्य करने हेतु जागरूक करने का बीड़ा उठाया।

मदर्स-डे के अवसर पर अपनी माँ के हाथों जीत का बैज एवं झण्डा आदि प्राप्त कर विजेतागण तो भावुक हो ही गये साथ ही उपस्थित अतिथिगण एवं माताएं भी अपनी भावुकता को रोक न सकीं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मदर्स-डे पर माँ को समर्पित कई रंगा-रंग कार्यक्रम जैसे नृत्य, कविता पाठ, भाषण, गायन आदि प्रस्तुत किया गया। साथ ही माताओं के बीच विभिन्न प्रकार के गेम का भी आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा स्वर्णिका जैन एवं कक्षा दशम की छात्रा आशी ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर डॉ. श्रद्धा, डॉ. राखी रूंगटा, शालिका जैन, अरिहन्त बिजय, सिद्ध बिजय, प्राची जैन, कोमल जैन, रागिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, चतुरानन ओझा, राकेश पाठक आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे रविकान्त, चन्दन, दीक्षा, अंजली, राय सुनील कुमार, सुनील कुमार, तबस्सुम बानो, कविता, स्नीग्धा, चन्दन, राहुल, रविशंकर, शिवानी, गरिमा, भागीरथ विश्वास, फैज अक्रम, अमित वर्मा, शुभ्र कमल, मधुकान्त, विजय, हरिशंकर, जय प्रकाश, आनन्द, सरोज आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।