कॉ सदस्यों के साथ मनोज मंजिल
Biharभाकपा माले

जेल से बेल पर मनोज मंजिल का भब्य स्वागत|

आरा/भोजपुर| भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कामरेड मनोज मंजिल विभिन्न कांडों में बेल मिलने के बाद बक्सर सेंट्रल जेल से भाकपा माले जिला कार्यालय श्री टोला आरा में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया, साथ में भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य जवाहरलाल सिंह अगियांव से माले विधायक शिव प्रकाश रंजन सहित सैकड़ो साथीउपस्थित थे फूलमाला गगन भेदी नारा के साथी मनोज मंज़िल का स्वागत किया गया|