Delhi

जेपी अवॉर्ड समारोह: लोकनायक की स्मृति में भव्य आयोजन |

लोकनायक और लोकक्रांति” पर अंतरराष्ट्रीय चर्चा 24 दिसंबर को |

नई दिल्ली। लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में एक भव्य “जेपी अवॉर्ड समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, मैक्समूलर मार्ग, लोधी रोड, नई दिल्ली में अपराह्न 2:00 बजे से आयोजित होगा।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:

  1. जेपी अवॉर्ड सम्मान:
    समाज और राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को “जेपी अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा।
  2. विचार मंच:
    “लोकनायक और लोकक्रांति” विषय पर विद्वान, विचारक और अतिथिगण अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिससे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों और आदर्शों को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
  3. प्रतिभाओं का सम्मान:
    कार्यक्रम में देश और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भाग लेंगी, जो जयप्रकाश नारायण की विचारधारा और उनके समाज सुधार के योगदान को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रही हैं।

विशेष आमंत्रण:
अभय सिन्हा, संस्थापक और राष्ट्रीय महासचिव, ने सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक संगठनों के साथ-साथ आम जनता से इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन में भाग लेने का विनम्र आग्रह किया है।

स्थान और समय:

  • स्थान: मल्टीपरपज हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, मैक्समूलर मार्ग, लोधी रोड, नई दिल्ली
  • समय: 24 दिसंबर 2024, दोपहर 2:00 बजे

इस आयोजन का हिस्सा बनें और जयप्रकाश नारायण के विचारों को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।


अभय सिन्हा, संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव
लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS