DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

जेएनयू में हुए छात्रों पर हमला के खिलाफ गृहमंत्री का पुतला फूंका गया।

आरा/भोजपुर। आज JNU मे हुए हमला के खिलाफ जाप के युवा प्रदेश सचिव अविनास कुमार उर्फ लड्डू यादव के नेतृत्व् मे गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फुका गया।

पुतला दहन से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि जिस तरह से jnu मे कल शाम को एक विशेष छात्र संगठन द्वारा सरकार के मिलीभगत से निर्दोष छात्रों पर हमला हुआ है वह काफी निंदनीय है इसके खिलाफ जाप छात्र परिषद और युवा परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो चुकी है। अगर जेएनयू के छात्रों पर हमला बंद नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में युवा जाप उग्र आंदोलन करने का काम करेगी। यह सरकार बुद्धिजीवि छात्र व युवा जो देश के भविष्य हैं उनकी आवाज को दबाने की लगातार प्रयास कर रही है जो होने नहीं दिया जाएगा।

पुतला दहन से पूर्व एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव व संचालन जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा द्वारा किया गया।

वही जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा की यदि घायल छात्र को न्याय नही मिला तो पूरे देश मे  सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का काम किया जाएगा। सरकार को उखाड़ फेकने के लिए छात्र ही ताबूत की कील साबित होंगे। सरकार आखिर किस किस को मार कर आवाज को दबायेगी, यह सवाल जाप छात्र परिषद का है।
पुतला दहन मे शाहपुर प्रखंड अध्यक्ष पुतुल यादव अतीश कुमार, घोष यादव, अजीत यादव, राहुल कुमार, आशीष रंजन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।