DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

जेएनयू कैंपस में बवाल, लाठी-डंडों से मारपीट, छात्र संघ अध्यक्ष आइश घोष का सिर फटा,महसचिव सतीश चंद्र यादव समेत अन्य छात्रों पर ABVP के गुंडों के द्वारा मारपीट। गांगुली यादव

भोजपुर/आरा। लगातार हो रहे जेएनयू के छात्रों पर हमला को लेकर आज छात्र नेता राजद गांगुली यादव ने कहाँ कि जिस तरह से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में रविवार शाम को जमकर बवाल हुआ व मारपीट में छात्र संघ अध्यक्ष आइश घोष का सिर फटा है। छात्र संघ का दावा है कि यह बवाल लेफ्ट ओर एबीवीपी के छात्रों के बीच हुआ है। इस हिंसा में दोनों छात्र संगठनों के लगभग 25 छात्र घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच जनवरी आखिरी दिन था, इसलिए छात्र रजिस्ट्रेशन करवाने गए कि लेफ्ट ओर छात्र संघ ने उनको रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद पेरियार हॉस्टल के सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची है, घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कई अन्य छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई है।

जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) की अध्यक्ष आइश घोष ने कहा, ‘मुझे मास्क पहने गुंडों ने बेरहमी से पीटा है। मेरा खून बह रहा है और मुझे बेहरमी से पीटा गया है। उन पर नकाब पहने लोगों ने हमला किया है।’ पुलिस अधिकारी अगर जल्द से जल्द अपराधियो को नही पकड़ कर सजा देती है तो आने वाले दिनों मे छात्र राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरज़ोर विरोध करेगी।।

जेएनयू परिसर मे छात्रो और अध्यापकों पर ABVP के गुंडों  ने हमला जिसमें छात्रों को आई गंभीर चोट:- गांगुली यादव

छात्र नेता राजद गांगुली ने कहा जवाहरलाल नेहरू  यूनिवर्सिटी (जेएनयू)कैंपस मे रविवार शाम को जमकर बवाल हुआ व मारपीट मे छात्र संघ अध्यक्ष आइश घोष का सिर फट गया। ABVPके गुंडों ने मुखौटा लगाए हुए कुछ लोगों का समूह बनाकर जेएनयू में घुस कर पथराव, छात्रों पर  हमला, यूनिवर्सिटी के समान को भी नुकसान पहुंचाया।

इस घटना पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल घोर निंदा करते हुए  शांति बनाए रखने की अपील भी करती है। हिंसा अत्यंत चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है सभी छात्राओं को एम्स के ट्रामा सेंटर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। छात्रों पर बुरी तरह हमला किया गया है पुलिस को तुरंत हिंसा पर लगाम लगानी चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए देश कैसे प्रगति करेगा जब विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र सुरक्षित नहीं रहेंगे।

इसलिए घटना पर सरकार को त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करना होगा नहीं तो छात्र राजद आंदोलन करेगी।