DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

जीवन यापन पर आफत की टूटा पहाड़ / साहू फिर बेरोजगार।

रिक्शा चोरी होने से शम्भू साहू की जीवन यापन पर आफत की पहाड़ टूटा पहाड़ है, साहू फिर से बेरोजगार हो गया है।
पांडव नगर/दिल्ली। बीते दिन मंगलवार को साहू महज आधे घंटे के लिए अपने किराये के फ्लैट पांडव नगर गली नम्बर-5 नजदीक काली मंदिर खाना खाने गया था कि इसी बीच नजदीक में ही एक चौराहे के किनारे रिक्शा के चैन में ताला लगा कर रिक्शा खड़ा किया था, आकर देखा तो रिक्शा नही था। अब शम्भू साहू हतास और परेशान है।
साहू पांडव नगर में किराये पर एक फ्लैट लेकर अपने परिवार के साथ रहते है और रिक्शा चलाकर किसी तरफ से अपना भरण पोषण करते है। रिक्शा चोरी हो जाने से मुश्किलें बढ़ गई है। दो बेटी, एक बेटा है जोकि सरकारी स्कूल में पढ़ते है। रिक्शा चलाकर  बचों की खर्चे और फ्लैट की किराया भर कमा लिया करते थे, रिक्शा बहुत बड़ी सहारा था।
सम्पादकीय।
आप समझ सकते कि दिल्ली जैसे शहर में बाहर से आये लोगो को जीवनयापन के लिए क्या कुछ  करना पड़ रहा है। शम्भू की बेरोजगारी में एक रोजगार रिक्शा ही था, वह भी चोरी होजाना कितनी दुःखदाई हो सकता है।