Uttar Pradesh

जिला से प्रयागराज की यात्रा के लिए शुरू हुई बस सेवा, 10 बस चलाने का है लक्ष्य

चंदौली: जिला से आज बस सेवा का शुभारंभ हुआ। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। आस्था के संगम में जिले के कई लोग भी डुबकी लगाने जाएंगे। महाकुंभ की यात्रा की योजना बना रहे जनपदवासियों के लिए खुशखबरी है कि अब चंदौली से भी प्रयागराज के लिए परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा का विधिवत शुभारंभ रविवार को विकास भवन से हुआ।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और कहा कि निगम के इस पहल से जनपद के लोगों को प्रयागराज पहुंचने में सुविधा होगी। परिवहन निगम ने महाकुंभ प्रयागराज के लिए 10 बसों के परिचालन का लक्ष्य रखा है। फिलहाल शुरुआती चरण में दो बसों का संचालन शुरू किया गया है।

बस सेवा की विशेषताएं:
शुरुआती दौर में बसों के परिचालन का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है। यात्रियों की संख्या के हिसाब से बाद में समय तय किया जाएगा।

सवारियों की संख्या के अनुसार निगम हर आधे घंटे पर बसें चलाने की योजना बना रहा है।

52 सीटों की क्षमता वाली इन बसों से तीन घंटे में प्रयागराज की यात्रा पूरी की जा सकेगी।

किराया:

सैयदराजा से प्रयागराज: ₹256।

चंदौली से प्रयागराज: ₹244।

स्टॉपेज की सूची:
पीडीडीयू नगर से बस सीधे सैयदराजा जाएगी।

सैयदराजा से चलकर पहला स्टॉप जिला मुख्यालय (सीडीओ कार्यालय के पास) होगा। इसके बाद बस निम्न स्टॉप पर रुकेगी:

जगदीशसराय फचफेड़वा

टेगरा मोड़

मोहनसराय

राजातालाब

मिर्जामुराद

कछवा रोड

बाबूसराय

औराई

गोपीगंज

जंगीगंज

भीटी

बरौत

हंडिया

सैदाबाद

हनुमानगंज

झूंसी

परिवहन विभाग का बयान:
परिवहन विभाग के एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल दो बसों का संचालन शुरू किया गया है। यदि सवारियों की संख्या बढ़ती है, तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सरकार का लक्ष्य कुल 10 बसें चलाने का है।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS