Categories: Bihar

जिला कृषि टास्क फोर्स, नीलाम पत्र वाद, कौशल विकास व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश|

आरा/भोजपुर| जिलाधिकारी रोशन
कुशवाहा अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की जहा जिला कृषि टास्क फोर्स
, नीलाम पत्र वाद, कौशल विकास व संबंधित
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया|

बैठक से जिला मत्स्य
पदाधिकारी व भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। फलत:
संबंधित दोनों अधिकारी से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद की कार्रवाई की गई है। उसी
तरह से अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम भी बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाए गए
उनसे भी कारण पृच्छा की गई है। जिलाधिकारी ने फसल सहायता योजना के तहत लाभान्वित
होने वाले लाभुकों का सत्यापन
15 दिनों के अंदर करने का
निर्देश दिया| प्रतिदिन अपराहन
5:00 बजे तक रिपोर्ट जिला
गोपनीय शाखा में जिला कृषि पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध कराने व
प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में कृषि समन्वयक व अंचलाधिकारी स्तर पर
लंबित आवेदन के निष्पादन हेतु जिला कृषि पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को समीक्षा कर दो
दिनों के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बीमा कंपनी के साथ बैठक
कराने व अगली बैठक में बिस्कोमान गोदाम के प्रबंधक को भी बुलाने का निर्देश दिया गया|



कृषि विभाग
, मत्स्य विभाग,  पशुपालन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों से
विभागीय  संचालित कार्यों की सूची उपलब्ध
कराने का निर्देश दिया ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन कार्यों का अवलोकन व
निरीक्षण किया जा सके, योजना का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा सके, जिलाधिकारी ने
नीलामपत्र वाद से संबंधित अंचलाधिकारी को शक्ति प्रदान करने हेतु आवश्यक पत्र
तैयार कर भेजने का निर्देश जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया।

लंबित नीलाम पत्र वाद की
मानिटरिंग हेतु नीलाम पत्र पदाधिकारी को रोस्टर बनाकर सूची बनाने का निर्देश दिया
कि कितने मामले में सुनवाई की गई है
, कितने मामले नीलाम पत्र
के लंबित हैं
, कितने का निष्पादन हुआ है ताकि नीलाम पत्र के निष्पादन की
दिशा में सार्थक व प्रभावी कदम उठाया जा सके।


अंचलाधिकारी को लंबित
मामले से संबंधित सूची अनुमंडल अधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया।
वही कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बैठक
में अवगत कराया गया कि जिला में
514 ट्यूबेल में 218 चालू अवस्था में है व 158 ट्यूबवेल के संचालन का
दायित्व पंचायतों को सौंप दिया व जिला कौशल प्रबंधक को युवाओं के कौशल विकास हेतु
प्रशिक्षण कार्य के संचालन के लिए विभिन्न विभागों में संचालित कार्यो के बारे में
विस्तृत विवरणी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।


बैठक में जिला कृषि
पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बवन मिश्रा डीआरडीए
डायरेक्टर प्रमोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Recent Posts

चार अनमोल रत्न: जीवन के सार को समझने की एक प्रेरणादायक कथा

एक शांत और आध्यात्मिक दृश्य, जिसमें वृद्ध व्यक्ति बच्चों को जीवन के चार रत्नों की शिक्षा दे रहा है। Read More

7 hours ago

बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन

विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका व्यक्तित्व विश्व स्तरीय था। Read More

8 hours ago

लोकनायक जयप्रकाश जयंती समारोह: जेपी अवार्ड-2024 से सम्मानित हुए अनेक चर्चित एवं जमीनी लोग

उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों ने जेपी के समाजवाद और "सम्पूर्ण क्रांति" के आदर्शों को वर्तमान समय में मार्गदर्शक बताया। Read More

8 hours ago

विद्यालय निदेशक डॉ. गणेश कुमार ने अभिभावकों को बच्चों की परवरिश में इन पहलुओं को गंभीरता से अपनाने का किया

बयान जगदीशपुर अनुमंडल के बिहिया प्रखंड स्थित अल्फा इंटरनेशनल पब्लिक विद्यालय के निदेशक डॉक्टर गणेश कुमार Read More

10 hours ago

भेड़िया ग्राम में श्री राम प्रपंच स्वामी जी की पुण्यतिथि पर 48 घंटे का हरि कीर्तन प्रारंभ

ग्राम के पूर्व मुखिया संतोष कुमार सिंह और परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान और सनातन… Read More

13 hours ago

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी ने नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र साह के नेतृत्व में अटल जी की जयंती मनाते हुए देश के लिए… Read More

13 hours ago