आरा/भोजपुर| बीते
दिन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा के
क्रम में भोजपुर आगमन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की व
आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल के बारे
में समीक्षा कर विभागों के बीच स्टाल का आवंटन किया साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि
स्टॉल में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यों एवं उपलब्धियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
दिन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा के
क्रम में भोजपुर आगमन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की व
आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल के बारे
में समीक्षा कर विभागों के बीच स्टाल का आवंटन किया साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि
स्टॉल में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यों एवं उपलब्धियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
विदित हो कि मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर
कार्यक्रम स्थल पर 25 स्टॉल लगाए
जाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से 8 स्टॉल कृषि विभाग,
आत्मा, उद्यान , मृदा जांच के
होंगे। तीन स्टॉल लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर आधारित , शिक्षा विभाग के 2 स्टॉल तथा 2 स्टॉल समाज
कल्याण विभाग के शिशु एवं गर्भवती महिलाओं
के स्वास्थ्य एवं पोषण , गोदभराई आदि पर
आधारित होंगे।
कार्यक्रम स्थल पर 25 स्टॉल लगाए
जाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से 8 स्टॉल कृषि विभाग,
आत्मा, उद्यान , मृदा जांच के
होंगे। तीन स्टॉल लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर आधारित , शिक्षा विभाग के 2 स्टॉल तथा 2 स्टॉल समाज
कल्याण विभाग के शिशु एवं गर्भवती महिलाओं
के स्वास्थ्य एवं पोषण , गोदभराई आदि पर
आधारित होंगे।
ग्रामीण महिलाओं
एवं गांव के उत्थान पर आधारित जीविका के 2 स्टॉल होंगे। इस प्रकार विभागों द्वारा लाभुकों को सीधे लाभ पहुंचाकर उसे समाज
एवं राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने की जीवंत एवं रचनात्मक कार्य को प्रस्तुत किया
जाएगा ।
एवं गांव के उत्थान पर आधारित जीविका के 2 स्टॉल होंगे। इस प्रकार विभागों द्वारा लाभुकों को सीधे लाभ पहुंचाकर उसे समाज
एवं राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने की जीवंत एवं रचनात्मक कार्य को प्रस्तुत किया
जाएगा ।
वहीं दूसरी ओर उप विकास आयुक्त श्री अंशुल अग्रवाल ने अधिकारियों की टीम
के साथ गड़हनी प्रखंड अंतर्गत ईचरी पंचायत के भेंड़री गांव का दौरा किया तथा
कार्यक्रम स्थल एवं मार्गों में संचालित कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने
अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा मिशन मोड में कार्य पूरा करने का निर्देश
दिया। कार्यक्रम स्थल पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री माधव कुमार सिंह डीआरडीए
डायरेक्टर श्री प्रमोद कुमार कार्यपालक अभियंता मनरेगा सहित प्रखंड स्तरीय कई
अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
के साथ गड़हनी प्रखंड अंतर्गत ईचरी पंचायत के भेंड़री गांव का दौरा किया तथा
कार्यक्रम स्थल एवं मार्गों में संचालित कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने
अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा मिशन मोड में कार्य पूरा करने का निर्देश
दिया। कार्यक्रम स्थल पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री माधव कुमार सिंह डीआरडीए
डायरेक्टर श्री प्रमोद कुमार कार्यपालक अभियंता मनरेगा सहित प्रखंड स्तरीय कई
अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।