DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

जिलाधिकारी का निर्देश, सड़क पर वाहनों के जांच अभियान को और अधिक तेज व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आमलोगों को जाम से निजात दिलाने की दिशा में कार्रवाई।

आरा/भोजपुर। सड़कों पर वाहनों के सुचारू एवं सुव्यवस्थित परिचालन सुनिश्चित कराने तथा जनजीवन को जाम से निजात दिलाने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार के निर्देश पर वाहनो का सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें 115 भारी वाहनों की जब्ती की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश ने बताया कि सभी वाहनों को कोईलवर थाना को सुपुर्द किया गया है तथा मोटर वाहन अधिनियम तथा खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जांच अभियान को दृढ़ता से सफल बनाने हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा  यह कार्य वर्तमान में कोइलवर थाना के मनभावन शहोटल से लेकर जलाखुगर तक करने की खबर है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सड़क पर वाहनों के जांच अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लोगों को जाम से निजात दिलाने की दिशा में कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।