आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और भीम आर्मी के प्रमुख शेखर रावण का आगमन संदेश विधानसभा क्षेत्र के चांदी हाई स्कूल मैदान में हुआ। सभा की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह व संचालन प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि यह लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है, यह लड़ाई सत्ता और सेवक के बीच में है।
कहा कि सरकार बनी तो बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी, किसी को अभाव में जीने नहीं दिया जाएगा। संदेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बबन यादव के पक्ष में वोट मांगते हुए आग्रह किया की आपने अन्य नेताओं को 30 बरस दिया है हमें 3 साल दे कर देखें,बिहार नहीं बदला तो राजनीति छोड़ दूंगा।
वही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बिहार में सेवक की सरकार होगी, दलित महादलितो के ऊपर कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, अगर आप सभी का आशीर्वाद मिला तो बिहार के मुख्यमंत्री पप्पू यादव होंगे और बिहार में विकास की धारा बहेगी। वहीं आरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार सिंह के पक्ष में भी लोगों से आशीर्वाद देने के लिए पप्पू यादव ने आग्रह किया।
चांदी के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राकेश मिश्रा के पक्ष में वोट मांगने के लिए कारनामेपुर पहुंचे व कहा कि शाहपुर का सेवक के रूप में राकेश मिश्रा को मैंने उम्मीदवार बनाया है, आप सभी आशीर्वाद देकर इन्हें विधानसभा भेजने का काम करें, निश्चित तौर पर आपका हर समस्याओं पर खारा उतरने का काम करेगा।
सभा में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ,मनोज सिंह संतोष कुमार,सुजीत कुशवाहा,रितेश कुमार, कमलेश तिवारी, आशुतोष सिंह , धनंजय मिश्रा ,विनय मिश्रा, अर्जुन सिंह नंदलाल राय सोना धारी यादव सहित दर्जनों नेता मंच पर उपस्थित थे