Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

जाप नेता की रिहाई पर समर्थकों में ख़ुशी।

पीरो/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी लो. के प्रदेश सचिव नेताजी संजय यादव  को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही साजिश के तहत 25 साल पुरानी केस का हवाला देते हुए, क्षेत्रीय और सरकार के कुछ नुमाइंदे चेहरों के ईशारे पर प्रदेश सचिव नेताजी को भोजपुर प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना के रात्रि पहर उनके  पैतृक घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. श्री यादव ने अपनी गिरफ़्तारी के वक्त ही सरकार और प्रशासन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किये थे. और उस दिन ही बोले थे कि हम हमेसा से सच का  साथ  देने में विश्वास करते हैं हम ऐसे लोगों से कतई डरने वाले नहीं हैं।
श्री यादव ने अपनी  रिहाई के बाद बोले कि हम बिहार के जन-जन के नेता और गरीबों के सेवक पूर्व सांसद, सह जन अधिकार पार्टी लो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव के कदम से कदम मिला कर चलने का काम करते आ रहे हैं  इसी कारण से बिहार के सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों द्वारा पिछले दिनों हुए बिहार विधानसभा चुनाव में  तरह-तरह के प्लान के द्वारा हमारी पार्टी को नीचा दिखाने का काम किया.हमारे जैसे लोग को सलाखों के पीछे धकेलने का काम करवाया., हमें अपने  पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा था जिसके फ्लस्वरूप हमारी रिहाई हुई. हमारी रिहाई  से, पार्टी के लोगों में काफी ख़ुशी देखने को मिला. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पीरो  श्री भगवान सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव, प्रवक्ता सुरेंद्र लहरबादी, युवा नेता टिंकू सिंह, शिवदुलार सिंह,नागेंद्र कुमार, संतोष यादव, विवेक सिंह, अजित कुशवाहा, तुलसी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकताओं ने ख़ुशी जाहिर किये.