बिहार: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह कहते हैं, ”आप (अमित शाह) कह रहे हैं कि बीजेपी उस सरकार का हिस्सा थी जिसने जाति जनगणना का फैसला किया|
लेकिन उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बिहार विधान मंडल ने देश में जाति जनगणना कराने के लिए दो बार प्रस्ताव पारित किया और उन्होंने इसे खारिज कर दिया… आपका दोहरा चरित्र है, जहां आप एक जगह कह रहे हैं कि आप उस सरकार का हिस्सा थे जिसने जाति जनगणना का फैसला किया था, लेकिन दूसरी ओर, आपने इसे रोकने की योजना बनाई
आप कह रहे हैं कि आंकड़े गलत हैं…तो आपको मुजफ्फरपुर से घोषणा करनी चाहिए थी कि हम पूरे देश में जातीय जनगणना कराएंगे और हम इसमें आंकड़े साबित करेंगे बिहार (जाति सर्वेक्षण) गलत हो