बीते दिन कांगड़ा जिले के कई शहरों में भारी बारिश का कहर रहा । सड़कें और बड़े मैदानों में जल भराव की स्थिति रही । पानी भराव से लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कांगड़ा जिले के सिटी इंदौरा में कल 17 अगस्त को सुबह से काले बादल और घनी बरसात देखने को मिली ।

पानी से भरी सड़कों में नदियों जैसे हालात रहे। आपको बता दें इस वर्ष इंदौरा में अन्य क्षेत्रों को देखते हुए कम बरसात देखने को मिली है। अन्य राज्यों में जो भारी बाढ़ , बादल फटने व भूस्खलन जैसी आपदा देखने मिली वहीं हिमाचल के कुछ इलाकों में न्यून बरसात देखने को मिली।

बारिश देर से होने व कम होने के कारण किसानों को अपनी फसलों के लिए उचित मात्रा में पानी की भरपाई नहीं हो सकी है । धान जैसी फसलों को अधिक पानी की आवश्कता रहती है । हिमाचल में जन जीवन अधिकांश रूप में कृषि के लिए बरसात पर ही निर्भर करता है।

लेकिन इस वर्ष कुछ इलाकों में कम बरसात से आम जन जीवन पहले गर्मी से सारी धरती सूखी और सख्त हो जाने से फसलों में पैदावार कम