MLA Ram Vishun Singh Jagdishpur
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जगदीशपुर प्रखंड मे ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत NH30-भटौली से बाला के डेरा तक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया।
नवनिर्मित सड़क से भटौली, बाला डेरा गांव के ग्रामीण काफी खुशी दिखे एवं विधायक जी की काफी प्रशंसा किये। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने दावा भटौली नदी के बीच पुल निर्माण का भी आश्वासन दिए।
विधायक लोहिया ने कहा कि मै अपने क्षेत्र के विकास के प्रति दृढ संकल्पित हूँ, 20 सडकों का टेंडर हो चुका है, जल्द काम शुरू हो ने वाला है। मैंने अपने कार्यकाल मे 133 सड़को का निर्माण करा चुका हू।
कार्यक्रम में श्री देव सुंदर सिंह विधायक प्रतिनिधि, हरिशंकर सिंह मुखिया, लालजी सिंह, रवि सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, देवेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा जी, लाल जी सिंह, अरुण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।