जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जगदीशपुर प्रखंड मे ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत NH30-भटौली से बाला के डेरा तक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया।
नवनिर्मित सड़क से भटौली, बाला डेरा गांव के ग्रामीण काफी खुशी दिखे एवं विधायक जी की काफी प्रशंसा किये। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने दावा भटौली नदी के बीच पुल निर्माण का भी आश्वासन दिए।
विधायक लोहिया ने कहा कि मै अपने क्षेत्र के विकास के प्रति दृढ संकल्पित हूँ, 20 सडकों का टेंडर हो चुका है, जल्द काम शुरू हो ने वाला है। मैंने अपने कार्यकाल मे 133 सड़को का निर्माण करा चुका हू।
कार्यक्रम में श्री देव सुंदर सिंह विधायक प्रतिनिधि, हरिशंकर सिंह मुखिया, लालजी सिंह, रवि सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, देवेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा जी, लाल जी सिंह, अरुण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More