DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

जगदीशपुर में चेहल्लुम के 16 ताजिया|

जगदीशपुर/भोजपुर| चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व एक ही साथ है इसको देखते हुए जगदीशपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट है खुद डीएसपी इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं खुद मॉनिटरिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते नजर आए। वीर कुंवर सिंह किला परिसर में ताजिया के 40 वां के मौके पर चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाता है और इसके साथ-साथ कृष्ण जन्माष्टमी भी है तो हाल शांति कायम हो सभी जगह दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। वही ताजिया की बात करें तो सभी एक से बढ़कर एक बनाए गए थे।

मौके पर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बाबू दिन मंसूरी नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से खासकर अनुमंडल अधिकारी, डीएसपी, एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से भरपूर सहयोग मिलता है एवं हम लोग भी भरपूर सहयोग करते हैं। हम लोग यहां कोई भी पर गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाया जाता है सभी पर वह हिंदू मुस्लिम एक साथ भाग लेते हैं। हमारे पर्व में भी तीन हिंदू समुदायों की ताजिया निकाली जाती है। यह यहां की एकता की मिसाल है।