Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
BiharStudent

आइसा व “CTET,BTET पास मेघा सूची जारी करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला,प्रतिनिधिमंडल।

आरा/बिहार। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों सरकार द्वारा 13 नवंबर 2020 को अंतिम मेधा सूची जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक अंतिम मेघा सूची जारी नहीं की गई है! उससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कई बार अंतिम मेधा सूची जारी करने के बात की गई थी |BTET,CTET  शिक्षक अभ्यर्थी परेशान होकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि, जल्द से जल्द मेघा सूची जारी किया जाए।

    वही सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार ने कहा की अगर अविलंब मेघा जारी नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में पूरे बिहार में मेघा सूची जारी करने को लेकर आंदोलन किया जाएगा! मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता हुई जिन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द दो-तीन दिन के अंदर प्रखंड वार मेघा सूची जारी कर दिया जाएगा।

 इस कार्यक्रम में आईसा के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार आईसा नेता राकेश कुमार,पंचानन पाठक,संजय साजन ,रौशन गुप्ता,सागर भाई,शिक्षख अभ्यर्थी बाल्मीकि कुमार,राकेश कुमार,दिनेश कुमार सिंह,रितेश कुमार, पंकज कुमार, कुमार मंगलम,मोहम्मद इकबाल आलम, मोहम्मद जियाउद्दीन आलम,अरविंद गुप्ता,रोहित कुमार,ललित कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए!*
         जारी
      पप्पु कुमार
 जिला अध्यक्ष आइसा