DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

छात्र संगठन आइसा द्वारा एस.बी में सदस्यता अभियान चला किया भूख हड़ताल में आने के लिए अपील|

आरा/ बिहार| छात्र संगठन आइसा द्वारा एस.बी में  सदस्यता अभियान चलाया गया व कॉलेज छात्र छात्राओं ने लिया सदस्यता ।

 जिसमें दर्जनों- दर्जन विधार्थी सदस्यता लिए और FYUP ( चार वर्ष स्नातक) के खिलाफ विश्वविधालय में होने वाले 4-5 जुलाई के भूख हड़ताल में आने के लिए अपील किया गया ।

नई शिक्षा नीति और चार वर्षीय स्नातक कोर्स के खिलाफ अभियान चलाते हुए आइसा  सदस्यता अभियान.
सदस्यता अभियान में उपस्थित आइसा नेता , साहिल अरोरा और अन्य नेता / साथी मौजुद रहे व सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया।