Categories: BiharStudent

छात्र – नौजवानों को डराना – धमकाना बन्द कर ,ग्रुप-D CBT-2 मेन्स परीक्षा का फरमान वापस औरNTPC का बीस गुणा रिजल्ट जारी करे मोदी सरकार!- शिवप्रकाश रंजन

आइसा – आरवाईए के कार्यकताओं ने आरा – पटना एनएच 30 को बस पड़ाव के पास किया जाम, शहर के कई मार्ग पड़े ठप*
*बंद को छात्र – युवा सहित शहर के नागरिक – व्यवसायिओं का अपार जनसमर्थन  के लिए धन्यवाद !-आइसा -आरवाईए*
*सरकार छात्र – युवाओं के साथ कर रही है छल, जांच कमिटी के झांसा नही चलेगा!- मनोज मंज़िल*
*रेलवे का निजीकरण पर रोक लगाए सरकार! – सबीर*
आरा, 28 जनवरी 2022
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) व इंकलाबी नौजवान सभा( इनौस) द्वारा आज बुलाया गया बिहार बंद असरदार रहा। छात्र-युवा का आक्रोश को कमजोर करने का सरकारी तिकड़म को बेनकाब करते हुए आज अहले सुबह आइसा व इनौस के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र – युवा आरा के महाराजा कॉलेज से मार्च निकाल शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए  बस पड़ाव पहुंचाया। जहाँ आरा – पटना  मुख्य पथ को घन्टो जाम किया। जिसके बाद यह मार्च शहर के शिवगंज, गोपालीचौक, टाउन थाना, शहीद भवन, मठिया चौक, कर्मण्टोला, नवादा चौक होते हुए स्टेशन पर पहुंचा। जहां प्लटफॉर्म एक पर घंटो धरना दिया गया। वहीं पर एक सभा की गई। सभा के अंत मे अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे के साथ सभा की समाप्ति की गई।
छात्र – युवाओं ने जांच कमिटि का झांसा नही चलेगा, हमारी मांगे पूरी करो, गिरफ्तार छात्रों को रिहा करो !, दमन चक्र पर रोक लगाओ !, आंदोलन दबने वाला नही है !, ग्रुप-D CBT-2 मेन्स परीक्षा का फरमान वापिस लो! ,NTPC का बीस गुणा रिजल्ट जारी करो ।, रेलवे भर्ती का कैलेंडर बहाल करो, हम हैं इसके मालिक – हिंदुस्तान हमारा !, हमारा देश – हमारी रेल –  हमारा रोजगार– हमारा अधिकार, हकमारी और दमन क्यों ? मोदी–नीतीश जवाब दो ! आदि नारे लगा रहे थे।
जाम को सम्बोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा है कि सरकार लगातार युवाओं के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-युवा आंदोलन के दबाव में सरकार आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर जांच कमिटी बनाने तथा ग्रुप डी में परीक्षा स्थगित करने का झांसा दे रही है. यूपी चुनाव के बाद सरकार अपने आश्वासन से फिर पीछे भाग जाएगी. इस बार छात्र-युवा सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 19 लाख रोजगार के वादे से यह सरकार भी पीछे भाग गई है. अब छात्र-युवा हर चीज का हिसाब लेंगे.
सभा को आरवाईए के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि  यह आंदोलन अब रूकने वाला नहीं है. सरकार जितना दमन चला ले, रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. इन सरकारों के पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वह दमन अभियान चला रही है. सुशील मोदी जैसे लोग अब बिहार के युवाओं को झांसे में नहीं रख सकते. पूरा बिहार जाग चुका है.इस लिए मोदी सरकार छात्र – नौजवानों को डराना – धमकाना बन्द कर ,ग्रुप-D CBT-2 मेन्स परीक्षा का फरमान वापस औरNTPC का बीस गुणा रिजल्ट जारी करे।
आइसा राज्य सचिव सबीर ने कहा कि  रेलवे का निजीकरण और उसमें ठेकेदारी देश का कोई युवा नहीं चाहता और सरकार जनभावनाओं के उलट जाकर इसका निजीकरण और ठेकेदारी करने में लगी हुई है। इसको युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे   छात्र – युवाओं को नौकरी  नही दी जाएगी ऐसी फरमान सरकार वापस ले और छात्रों पर दमन और गिरफ्तारी पर रोक लगाए। गिरफ्तार सभी छात्रों को बिना शर्त रिहा करे।
जाम को संबोधित करते हुए भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि यह सरकार अपना हक-अधिकार मांग रहे छात्र-युवाओं पर बर्बर दमन अभियान चला रही है. बिहार की जनता इसका जवाब देगी. आज देश के युवा केंद्र सरकार की असलीयत जान चुके हैं. बिहार सरकार ने भी छात्र-युवाओं को लगातार धोखा दिया है. मोदी सरकार दअरसल रेलवे को बेचना चाहती है. उसे अंबानी – अडानी के हाथों गिरवी रख देना चाहती है.
आइसा – आरवाईए के नेताओं ने कहा कि आज के बंद को असफल करने के लिए सरकार ने हर तरह का तिकड़म लगाया, लेकिन उनकी हर तिकड़म असफल हो गई है. हम भोजपुर की जनता का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने आज पूरी मुस्तैदी के साथ बिहार बंद को समर्थन दिया.
भाकपा – माले नेतृत्व में आरा के अबरपुल में धरहरा  – गोपाली चौक मार्ग को घंटों बन्द किया गया। जिसमें माले राज्य कमिटी सदस्य क्यमुद्दीन अंसारी, नगर सचिव दिलराज प्रीतम, अमित कुमार बंटी, राजन, सहित कई लोग शामिल थे।
बंद में इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज सिंह,आरवाईए के राज्य सहसचिव पप्पू कुमार,उपाध्यक्ष निरंजन केसरी,आइसा के जिला सचिव विकाश कुमार,अध्यक्ष सुशील यादव,आइसा बिहार के राज्य उपाध्यक्ष रुचि प्रिया आइसा नेत्री निधी कुमारी, रेलवे अभ्यर्थी उपेन्द्र,मनीष सिंह ,रौशन कुशवाह,राजू राम,धीरेंद्र आर्यन,हरिनारायण गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,अजीत पासवान,अभिनय गुप्ता,शैलेश कुमार,पंकज कुशवाहा,चंदन कुमार,,रामबाबू चौधरी,,राहुल कुमार,अमित यादव,कमलेश यादव,जयशंकर कुमार , सूरज कुमार , शहनवाज खान,चंदन यादव,राजेश कुमार,अमरेंद्र कुमार,सागर पासवान, रणधीर कुमार,गौतम यादव,जयप्रकाश कुमार,चंदन दास, अमन कुमार,रंजन पसावन,कामेंद्र,आदि शामिल थे।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

6 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

7 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

7 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago