कन्याकुमारी से कश्मीर तक की राष्ट्रव्यापीसंकल्पयात्रा का द्वितीय_चरण 23 जुलाई से ही छत्तीसगढ़ में गतिमान है। 1 और 2 अगस्त को क्रमशः कांकेर और रायपुर में हुए कार्यक्रमों के साथ छत्तीसगढ़ में यह यात्रा अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है।
दोनों ही स्थानों पर सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का लोकसंगीत और नृत्य के साथ भव्य स्वागत हुआ और विशाल जनसमूह ने उपस्थित होकर स्वर्वेद कथामृत का अमियपान किया।
साथ ही आगामी शताब्दीसमारोहमहोत्सव के लिए दोनों ही संत समाज ने उत्साहपूर्वक का संकल्प लिया। रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय जी का भी आगमन हुआ और उन्होंने कार्यक्रम के आरंभ में संत प्रवर श्री के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया, साथ में प्रधान उपदेष्टा व महिला विधायक कोंडागांव सुश्री लता उसेंडी जी भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ प्रान्त में सुपूज्य संतप्रवरश्री के शुभागमन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आपकी कृपा छत्तीसगढ़ प्रान्त पर सदैव बनी रहे।
मुख्यमंत्री संत प्रवर श्री के पावन सान्निध्य में कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित हो रहे। राष्ट्रव्यापी संकल्प_यात्रा पर उन्होंने प्रसन्नता जताई और कहा कि 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान #महायज्ञ मैंने अपने जीवन में पहली बार सुना है इससे पहले इतने विशालतम यज्ञ के विषय में मैंने नहीं सुना था। संस्थान की सभी सेवा प्रकल्पों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने संत प्रवर श्री को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया और संत प्रवर श्री ने भी मुख्यमंत्री जी को सम्मानित कर #आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी भक्त शिष्यों ने शताब्दी समारोह के निमित्त अपने आपको संकल्पित किया और सुपूज्य संत प्रवर श्री का सभी को आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।