जिला मुख्यालय आरा से सुदूर ग्रामीण इलाके में अवस्थित बड़हरा प्रखंड के एकौना पंचायत में अवस्थित शंकराचार्य मठ में स्थापित देवी मंदिर में समाजसेवी एवं मुखिया पति लाल बहादुर सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित ग्रामीणों द्वारा कलश स्थापना कर विश्व कल्याण की मंगल कामना के साथ पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर महंथ महानंद गिरी महाराज ने सभी से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए महामारी मुक्त विश्व की मंगल कामनाएं की।वहीं समाजसेवी व मुखिया पति लालबहादुर सिंह ने एकौना पंचायत सहित पूरे देश के नागरिकों से लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह धैर्य और अनुशासन की घड़ी है।
अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले,संयम रखें माता रानी जल्द ही इस वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाएंगी।पूरे नवरात्र अपने घर मे पूजा आराधना कर इस संकट की घड़ी में एकजुट का परिचय देने की अपील मुखिया रीना देवी ने की।इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, संजय सिंह,बिरेन सिंह,रामकिशोर सिंह,भुनेश्वर सिंह,तारकेश्वर सिंह,मूसा साधु,नन्हे पाठक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
【मुकेश सिंह जैतेश】