DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

चुनावी सरगर्मी तेज, सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने का प्रयास / सघन जनसंपर्क में जाप प्रत्याशी रघुपति यादव।

भोजपुर/बिहार। आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव भोजपुर के सभी सीटों पर होने वाले हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। वही बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रघुपति यादव के द्वारा भी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। 
रघुपति यादव द्वारा आज भी उधमानपुर, गलचउर्, मिल्की, परसुरामपुर, कल्यांपूर, कान्हा छपरा, सिन्हा, नथमलपुर, ज्ञानपुर सेमरिया मे लोगो से डोर टू डोर जाकर लोगो से कैंची छाप पर वोट के लिए अपील किया गया। 
रघुपति यादव ने बताया की जनता अपने सेवक के साथ हैं, मुझे जो क्षेत्रवासियों का प्यार मिल रहा है, उसका मैं आभारी हूँ। आगे रघुपति यादव ने कहा कि बड़हरा का दशा और दिशा बदलने के लिए संकल्पित हूं, प्रत्येक लोगों के पास को कैंची छाप पर वोट डालने के लिए अपील कर रहा हूँ, मेरे लिए बाढ़ शिक्षा और स्वास्थ्य,  मुख्य मुद्दा होगा। 
जन संपर्क के दौरान छोटे लाल राय, हरे कृष्णा सिंह, अजय यादव, साधु यादव, महेश उपाध्याय, राजेश दास, सनोज यादव, प्रमोद राम, रितेश कुमार, गायक हरिओम, दशरथ बिंद, मदन राम, हरेराम पासवान, लोहा यादव, छथु लाल, जय कुमार यादव, रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।