DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

चार बाइक एक स्कूटर के साथ चोर ग्रिफ्तार।

गगोंह/सहारनपुर। क्षेत्र में पिछले काफी समय से बाइक चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। बाइक  चोरी की घटनाएं लोगों के लिए मुसीबत बनी हैं। 
कोतवाली पुलिस ने आखिरकार एक शातिर चोर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका जीजा से मिलकर गाडी चोरी कर लोगों  को औने पौने दामो मे बेच कर आधे आधे रूपये आपस मे बांट कर अपने शौक पूरे करते थे। शनिवार को जब वह बाइक बेचने की फिराक मे थे तभी पुलिस ने तीतरों रोड कमेले के पास से पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बाइकें भी बरामद कर ली हैं। अभियुक्त गंगोह के मोहल्ला अनारकली निवासी उस्मान बताया गया है। मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, एसआई संदीप सिंह, एसआई प्रवेज कुमार-कॉन्स्टेबल अमित कुमार-दीपक कुमार शामिल रहे।