DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

घर,घर लोगों के बिच हैंड बिल बाँट कर कोरोना वायरल से सजग रहनें का किया गया अपील।

आरा/भोजपुर। आज जागरूक नागरीक अधिकार मंच के एवं शहर के बरिष्ठ समाज सेवी अशोक कुमार तिवारी द्धारा अपनें एक ,दो सदस्यों के साथ न्यू पुलिस लाइन रोड़ के मुहल्ले महाराण प्रताप नगर, बशिष्ठ नगर,संकट मोचन नगर,आनंद नगर, हनुमान नगर एवं अन्य मुहलों में जाकर घर,घर लोगों के बिच हैंड बिल बाँट कर कोरोना वायरल से सजग रहनें को कहा।


श्री अशोक कुमार तिवारी नें कहा कि सभी जिलों में लाकडाउन है सिर्फ जरूरी होनें पर हीं घरों से बाहर निकलें । काम नहीं हो तो धरों से बाहर न निकले इसी में हम सबों की भलाई है।मुहलों में या गलिओं में बेमतलब के खड़ा या घुमते नहीं रहे। ना हीं किसी से हाँथों को मिलाएं और न हीं सट कर बातें करें।

खाँसी और शर्दी हो तो तुरंत नजदीक के चिकित्सा केन्द्र में जाकर चेकप करावें। हाँथों को हर बार पानी से धोतें रहें ताकि किसी प्रकार की गंदगी न रहे। लोगों को जागरूक करते हुए श्री तिवारी नें कहा की बच्चों एवं बुजुर्ग लोगों पर अधिक, से अधिक ध्यान देते रहना है,उनको घरों से बाहर नहीं जानें देना है। सरकार का आदेश है कि अतिआवश्यक काम हो तब हीं घर के एक हीं सदस्य को खरीदारी हेतू बाहर भेजें नहीं तो कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी। अपने आप को बचाएं , अपनें परिवार को बचाएं देश हितकारी बातों को मानें और समझे।