आरा/भोजपुर| गोढ़ना PSS से निर्गत अनैथ फीडर को 2 भागो में बाटने का कार्य पूर्ण कर दिया गया। सहायक विधुत अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात बिहारिमिल और गोढना को दो अलग अलग 11 kv feeder से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिहारी मिल फीडर से गोढना मोड़, बिस्कुमान, बिहारी मिल पेट्रोल पंप, एकता नगर , अनैठ प्रेस, शिक्षक कॉलोनी , पोखराज लॉज, बिहारी मिल , अनैठ मठिया की जा रही है ।
अनैथ फीडर से गोठना रोड,के सामने, हनुमान नगर, अमरेन्द्र चौबे गली, कैलाश नगर, मुर्घटिया, शिव मंदिर, महावीर स्थान, अनैठ बगीचा, कॉपरेटिव कॉलोनी, बंगला कॉलोनी, कान्हा उत्सव पैलेस से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
पूर्व पार्षद सह आरा व्यवहार न्यायालय के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र चौबे ने कहा कि लंबे समय से बिजली विभाग से हमारी मांग थी जो आज बिजली विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया जो बिहारी मिल और गोढ़ना रोड में बसे हजारों हजार उपभोक्ताओं के लिए खुशी की बात है। मौके पर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य मानवबल सहित मोहित, सोनू कुमार ,सुभाष कुमार, डीटू प्रसाद मौजूद रहे एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा। ऐसा करने से विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार की संभावना है। भविष्य में भी सुधार की दिशा में कार्य किया जाता रहा है ।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More