
वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवीश कुमार द्वारा बताया गया कि शेरघाटी अनुमंडल से गिरफ्तार युवक चतरा जिला के पटेर निवासी कुलदीप कुमार के रूप में पहचान किया गया। कुलदीप कुमार यादव अपने आप को पीसीआई संगठन के सक्रिय सदस्य बता कर डोभी थाना क्षेत्र के पावर गिरिड एवं डोभी के तेतरिया गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठीकेदार से लेवी वसूल रहा था। ग्रामीणों के सूचना पर शेरघाटी पुलिस व डोभी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के पास से तीन मोबाइल फोन,चार सिम कार्ड,बरामद किया गया। शेरघाटी थाना कांड संख्या 103/19 व डोभी कांड संख्या 164/19 के तहत गिरफ्तार कर थाना में पूछताछ किया जा रहा है।