भोजपुर/बिहार| गावँ -सहँगी में 29 जनवरी 24 को आरा के वीर कुँवर स्टेडियम में आयोजित भाकपा माले की जनसंकल्प सभा में भाग लेने के किए जनता की मीटिंग|
बैठक में कहा किसान और खेत–खेती तबाह कर, देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुंचा कर समाज को बांट कर यह सरकार अब राम के नाम पर राजनीति कर रही है।
मोदी राज ने भरोषा दिलाई थी महंगाई की मार से बचाने के लिए पर आज महंगाई आसमान पर है और लोगों की आमदनी जमीन के नीचे चला गया है। हमें आजादी के आंदोलन के स्पिरिट और ऊर्जा से फासीवादी सरकार से लड़ना और जीतना है|
ये सरकार संविधान को खत्म कर मनुस्मृति थोपना चाहती है यह देश कत्तई मंज़ूर नहीं करेगा.
देश में लोकतंत्र नहीं मोदीतंत्र चल रहा है 2024 में मोदी राज को उखाड़ कर लोकतंत्र स्थापित करना है।
मोदी सरकार अपने 10 साल के शासन में नौकरी खा गई, रोज़ी–रोज़गार खत्म कर अब अक्षत बहुत बांट रही है संविधान को खत्म कर मनुस्मृति थोपन चाहती है।