DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

गरीबों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता| संजय यादव |

आरा /भोजपुर | जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश सचिव संजय यादव द्वारा कहाँ गया की गरीब मजदूर भाइयों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता रही हैं मैं ज़ब से सामाजिक जिम्मेदारी संभाला हूँ तभी से  गरीब, लाचार, बीमार, दिन-दुखी लोगों के लिए ही सायद मुझे भगवान ने धरती पर अवतरित किया हैं मैं सेवा करने के लिए आजतक दिन-रात, धुप-वर्षा कभी नहीं देखता हूँ अपने जरुरी कार्यों को भी पीछे छोड़कर लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहता हूँ|

 आज फिर ज़ब पूरा विश्व कोरोना की महामारी की चपेट में आ चूका हैं अपने देश में भी पूर्ण रूप से अपना पावं पसार चूका हैं देश के हर व्यक्ति बुरे दौर से गुजर रहे हैं देश में पूर्ण रूप से आवागमन थप हैं सरकार के निर्देश पर लॉक डाउन पूरी तरह से कायम हैं ऐसे स्थिति में सबसे बुरे दौर से बिहार के गरीब-मजदूर, रिक्शा, ऑटो, फुटपाथी दुकानदार परेशान हैं जो रोज कमा कर अपना और अपना पुरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं.. सभी बेचारे अपने जिंदगी से हताश हो गए हैं उनके पास कोई भी चारा नहीं बच गया. जिससे अपना घर संभाल सके.. सरकार के तरफ से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं |

सरकार ने गरीबों के लिए राशन और पैसा का घोषणा तो कर दिया लेकिन ओ धरातल पर कारगर साबित नहीं हो रहा.बिहार के कोने-कोने के लोग दूसरे प्रदेसों में फंसे हैं बेचैन और बेहाल हैं कोई भी उनकी तरफ ध्यान नहीं देता.. देश का एकलौता गरीबों के मशीहा पूर्व सांसद पप्पु यादव जी ने हर लोगों की हर संभव मदद में तत्पर दिख रहे हैं. पप्पु यादव ने ही ऐसे स्थिति को देखते हुए एक मुहीम चलाई.. एक मुट्ठी दान गरीबों के चहरे पर मुश्कान. इसी मुहीम के तहत लोगों से सेवा भाव के रूप में मिले दान को सभी जरुरतमंद लोगों में बितरण किया जा रहा हैं सभी लाचार लोग जिसके परिवार से कोई भी सदस्य काम करने के लिए घर से बाहर कही फसा हुआ हैं तो उससे  संपर्क करके उसको पार्टी द्वारा चलाई जा रही हर प्रकार की मदद दिलवा रहे हैं|

 प्रदेश सचिव ने कहाँ कि ज़ब कोई भी चुनाव आता हैं तो लोग लाखों रूपये घर-घर बाटते फिरते हैं लेकिन ज़ब वास्तव में लोगों को परेशानी हो रही हैं तो उनका सुधी लेने कोई भी आगे नहीं आ रहा हैं चुनाव के समय सभी लोग अपने-आप को सर्वश्रेष्ठ दिखाने के लिए बेताब दिखते हैं हमारे नेता और हमारी पार्टी लोगों कि सेवा करने के लिए ही बनी  हैं पार्टी द्वारा लोगों को आर्थिक मदद भी किया जा रहा हैं आज के सहायता कार्यक्रम में राशन, मशाला, साबुन आदि का वितरण किये और लोगों से अपील किये कि कभी भी किसी जरुरतमंद को दिक्कत आये तो बेफिक्र मुझे बताना.  हम गरीब परिवारों का भूख मिटाने के लिए संकल्पित हैं आज राशन का वितरण जाप पार्टी कार्यालय ओझवलियाँ मोड पीरो पर किया गया…जरुरतमंद  निम्नलिखित गावों के लोग में  लहराबाद, पर्वतपुर, ओझवलिया, बलुआहिं, मिल्की, गंगाटोला, नवीनगर और पीरो से आस-पास के लोगों को दिया गया.. राशन वितरण में सहयोगी के रूप में.प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह, सुरेंद्र लहराबादी,  भाई हिर्दयासिंह (दाढ़ी जी ) ,पूर्व सरपंच महेन्द्र राम.,  विनोद कुमार,चर्चित गायक विवेक सिंह, कमलेश, चौहान मेडिकल, योगीन्द्र, अरुण यादव इत्यादि थे