समारोह के सफल व सुचारु व्यवस्था जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा कृषि भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक निर्देश दिया गया |
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आगाज स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी व जिला सशस्त्र बल गृह रक्षा वाहिनी एनसीसी सीनियर, जूनियर डिवीजन भारत स्काउट व गाइड एमएमपी की टुकड़ियों के द्वारा रमना मैदान में परेड किया जाएगा।
समाहर्ता द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है—
वीर कुंवर सिंह मैदान 9:00 बजे पूर्वाहन
समाहरणालय 10:20 बजे पूर्वाह्न
पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:30 बजे पूर्वाहन में
जिला परिषद 10:45 बजे
नगर निगम 10:55 बजे
सदर अनुमंडल 11:15 बजे
न्यू पुलिस लाइन 11:30 बजे
इसके अतिरिक्त बंदोबस्त कार्यालय अपर समाहर्ता द्वारा झंडोत्तोलन 11:00 बजे।
रेड क्रॉस उपविकास आयुक्त द्वारा झंडोत्तोलन 11:00 बजे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार के जन कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं पर आधारित भव्य व आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। आईसीडीएस द्वारा आंगनवाड़ी का मॉडल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना पर आधारित, बैंक के द्वारा डिजिटल बैंकिंग सेवा, उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार, नगर निगम द्वारा प्लास्टिक बैन पर आधारित, जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना पर आधारित, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल, बिजली विभाग द्वारा हर घर बिजली, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन मॉडल, लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा आरटीपीएस व लोक शिकायत पर आधारित ,परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पर आधारित, कल्याण विभाग द्वारा कमल का पुष्प के रूप में राष्ट्रीय एकता, कृषि विभाग द्वारा पोस मशीन से बीज एवं उर्वरक वितरण तथा कृषि यांत्रिकीकरण पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की जाएगी।
सबसे अच्छी झांकी प्रस्तुत करने वाले तीन विभागों का चयन कर सम्मानित किया जाएगा। झांकियों के मूल्यांकन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व सदर अस्पताल के अधीक्षक हैं।
इस अवसर पर हॉर्स शो का कार्यक्रम एमएमपी ग्राउंड में किया जाएगा। साथ ही स्थानीय महाराजा कॉलेज के मैदान पर नागरिक एकादश व प्रशासन एकादश के बीच रोमांचक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता भी आयोजित है। संध्या 5:00 बजे स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था पूरा करने का निर्देश दिया है इसके लिए नगर आयुक्त को रमना मैदान सहित शहर के प्रमुख मार्गों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया है साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया है।
21 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होनेवाले भूकंप सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया साथ ही कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुरूप भूकंप से संबंधित आवश्यक तथ्यों की जानकारी आम लोगों को देना आवश्यक है। इसके लिए जनहित में भूकंप से पूर्व भूकंप के समय व भूकंप के बाद की सुरक्षा, बचाव संबंधी उपायों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश व चिन्हित स्थानों पर निर्धारित समय के अनुसार अधिकाधिक लोगों को माकड्रिल के माध्यम से भूकंप से होने वाली क्षति से बचने हेतु उपायों की जानकारी देने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्रों के बीच भूकंप व उससे सुरक्षा, बचाव केलिए पूर्व तैयारियों के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया।
वही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाने, प्रचार प्रसार मॉक ड्रिल व जागरूकता कार्यक्रमका आयोजन करने का निर्देश दिया साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर भूकंप सुरक्षा व सुरक्षित निर्माण हेतु सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया। प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा को सभी अंचल अधिकारियों को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर भूकंप से सुरक्षा संबंधी उपायों के संबंध में जागरुक करने, प्रतिनिधियों के साथ बैठक, गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रबंधन आरा कार्यपालक अभियंता, प्रमंडल आरा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल आरा अग्निशमन पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More