Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

“गंगा जगाओ व “फ़रक्का तोड़ो अभियान / गंगा कथा की शुरुआत | कल से

आरा/भोजपुर | नेशनल एक्स सर्विस मैन काॅडिनेशन कमिटी”  के
राज्याध्यक्ष नव॔देश्वर शुक्ला द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
13/01/2020 सोमवार से होना था जो मकर संक्रांति 15 जनवरी बुधवार से 17 जनवरी शुक्रवार को अंतिम कथा वाचन से समापन किया जायेगा|

 अजय साह  (बाॅलीवुड
अभिनेता)
की अध्यक्षता में  मनोज श्रीवास्तव, ख़ुशबू कुमारी
(अभिनेत्री) सहित कई अन्य सदस्यों की उपस्थिति में श्री नव॔देश्वर शुक्ला द्वारा
बताया गया कि तीन दिवसीय आयोजन सूर्य के उत्तरायण यानि मकर संक्रांति 
15 जनवरी बुधवार से 17 जनवरी शुक्रवार किया जायेगा|  
इस कार्यकर्म का
पहला आयोजन शुक्लपुरा गावं के (पूर्व शिव शंकर मंदिर पर)
 पर दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक गंगा कथा
कार्यक्रम किया जायेगा|
 जो तीन दिवसीय आयोजन
पर कथा वाचक गंगा यात्री-कवि-लेखक-उपन्यासकार-नाटककार-समीक्षाकार-सिरीयल व फ़िल्म
के पटकथाकार लेखक निलय उपाध्याय के मुख़ार बिंदु से गंगा कथा के माध्यम से गंगा का
संदेश घर-घर तक पहुचायां जाऐगा।

ज्ञात हो कि “गंगा
जगाओ अभियान” पिछले सात वर्षों से गंगा की लड़ाई लड़ी जा रही है| गंगा
यात्री का मानना है कि धरती आर्सेनिक
मुक्त व फ़रक्का बांध को तोड़ा
जाए
, सहायक नदियां स्वच्छ-अविरल होजितनी भी गंगा के किनारे फैक्ट्रियों की गंदगी
गंगा में गिर रही है वह बंद होनी चाहिए
, गंगा की ग़ाद की सफ़ाई व गंदें नालों का गंगा में गिरना बंद हो। क्युकी गंगा गुस्से में है, धीरे-धीरे बदला
ले रही हैं| 
 गंगा म‌ईया के
ग़ुस्से के कारण पानी पीने लायक नहीं रहीं
, पूरे सृष्टि व प्रकृति पर संकट मंडरा रहा है। दस साल बाद धरती
फ़सल देना बंद कर देगी। जीवन के संकट में आने के कारण अस्तित्व ख़तरे में होता जा
रहा है लगभग हो चुका है।

लेखक -निलय
उपाध्याय ने
गंगोत्री से
गंगासागर तक पैदल और साइकिल द्वारा यात्रा के साथ ही सभी गंगा म‌ईया के सहायक
नदियों
का सर्वे कर चुक
हैं।
वहीं नव॔देश्वर
शुक्ला द्वारा बताया गया कि तमो से सतोगुण की ओर ले जाने व प्रलय की विभिषता से
मुक्त करने के लिए
गंगा कथा
का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद भी कथा का
क्रम
निरंतर शहरों और
गांवों में आयोजित होते रहेंगे।
उपस्थित लोगों
में अजय साह (बाॅलीवुड अभिनेता)
, ख़ूश्बू कुमारी (अभिनेत्री), प्रदीप भास्कर, मनोज श्रीवास्तव व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

नोट:- शुक्लपुरा
ग्राम
,आरा सलेमपुर रोड़ पर
धोबहां बाज़ार से दो किलोमीटर आगे है।
संपर्क करें- 982104905799310919849472566206
अजय साह  (बाॅलीवुड
अभिनेता)
  9821049057